Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी ने महाकालेश्वर शिव मंदिर में टेका माथा

पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी ने महाकालेश्वर शिव मंदिर में टेका माथा

सिकन्दरा, कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अमरौधा मे जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा संयुक्त रूप से श्रावण मास/काँवड यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए थाना भोगनीपुर क्षेत्र के कस्बा अमरौधा में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। मन्दिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सावन के सोमवार को सैकड़ों साल पुराना मेला लगता है। जहां पर हजारों की संख्या में भक्तगण अपनी मुरादों को लेकर आते हैं। भ्रमण के दौरान कस्बा अमरोधा स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर पहुंची जिला अधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक मूर्ति ने भगवान शिव के समक्ष माथा टेकते हुए पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान जिला अधिकारी ने कहा कि सावन के प्रथम सोमवार को देखते हुए शिव मंदिरों में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। वही कावड़ यात्रा पर जा रहे शिव भक्तों का विशेष ख्याल रखा जाए।