Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवाओं में संस्कार पोषण करने को होगा ग्राम संगठन का गठन

युवाओं में संस्कार पोषण करने को होगा ग्राम संगठन का गठन

बागपत। छपरौली क्षेत्र के गाँव ककौर कला में ग्राम सेवा संगठन द्वारा आयोजित बैठक में संगठन के विस्तार और संगठन द्वारा आयोजित पिछ्ले कार्यक्रमों पर समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक में अभी तक संगठन द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों व कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी तथा जनपद में ग्राम सेवा संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। संगठन के सभी सदस्यों ने अपने विचार रखें।
संगठन के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा संगठन जनपद के प्रत्येक गाँव संगठन की ईकाई का गठन कर युवाओं में संस्कारों को पोषित करेगा और संगठन नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा। अध्यक्षता योगेन्द्र सरोहा व संचालन अंकित कुमार ने किया।
इस अवसर मुख्य संरक्षक अमित कुमार हुड्डा, अध्यक्ष रविकुमार उपाध्याय, नदीम, फिरोज़, सोनू, एडवोकेट रवि कुमार, दीपक, मनोज पांचाल, डॉ० रामकुमार, अनंगपाल आर्य आदि उपस्थित रहे।