Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की हुई बैठक

ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की हुई बैठक

फतेहपुर। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं आईजीआरएस की मंडलीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार फतेहपुर में अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास विभाग उ0प्र0 हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि एवं आईजीआरएस की मंडलीय (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी एवं फतेहपुर) की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मनरेगा से उन्ही कार्यों को कराए जो शासन द्वारा निर्धारित किए गए है। मनरेगा श्रमिकों के आधार सीडिंग का कार्य शेष रह गया है, सभी जनपद प्राथमिकता के आधार पर सीडिंग कराना सुनिश्चित करें। अमृत सरोवरों का निरीक्षण जनपद स्तरीय अधिकारी समय-समय पर करते रहें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समूहों का गठन किया जाये और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार दिलाते हुए आत्मनिर्भर बनाए। ग्राम चौपाल का आयोजन संवेदनशीलता के साथ करते हुए रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड भी समय से करें। आईजीआरएस से सभी शिकायतो का निस्तारण गुणवतापूर्ण ढंग से करे, कोई भी शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में न जाने पाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति, संयुक्त विकास आयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज आर0एस0 गौतम, मुख्य विकास अधिकारी-प्रयागराज गौरव कुमार फतेहपुर, सूरज पटेल कौशांबी, रवि किशोर त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी-प्रयागराज भोलानाथ कनौजिया फतेहपुर, प्रमोद सिंह चंद्रौल कौशांबी, विजय कुमार प्रतापगढ़, ओमप्रकाश मिश्रा, परियोजना निदेशक/डीसीएनआरएलएम प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ सहित संबंधित उपस्थित रहे।