Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पोर्टल से होगा बेसिक शिक्षकों को क्लास का आवंटन

पोर्टल से होगा बेसिक शिक्षकों को क्लास का आवंटन

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में नया सत्र शुरू होने के साथ ही निपुण लक्ष्यों को पाने के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। सभी विद्यालयों व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर करने के कदम उठाए जाएं। सभी को पोस्टर, लाइब्रेरी बुक्स, स्टोरी कार्ड, टीएलएम, गणित किट, विज्ञान किट, तालिकाएं आदि भी उपलब्ध कराई गई हैं। इनके माध्यम से बच्चों में दक्षता विकास के लिए प्रधानाध्यापक विद्यालय में तैनात शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से क्लास का आवंटन करें। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है कि शिक्षकों की ओर से विद्यालयों में किए जा रहे अच्छे एवं सराहनीय काम को जिला व राज्य स्तर पर बेस्ट प्रैक्टिस के रूप में प्रस्तुत किया जाए। निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से प्राप्त किया जाए। प्रत्येक विद्यालय के निपुण होने की तिथि का स्पष्ट निर्धारण किया जाए। शिक्षकों द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों को न्यूजपेपर में प्रकाशित करवाया जाए तथा अन्य शिक्षकों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया जाए।