Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए करें आवेदन

शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए करें आवेदन

रायबरेली। जिला पंचायती राज अधिकारी गिरीश चंद्र ने कहा कि अगर पात्र व्यक्ति के घर में शौचालय नही है तो शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्राo) के तहत गांवों में घर-घर शौचालय बनवाये गये है। बावजूद इसके कई पात्र लोग है, जिनके घर में शौचालय नही है तथा ऐसे परिवार जिनको मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है ऐसे लोगों को शौचालय उपलब्ध कराने के लिए शासन ने पहल की है। इसके तहत वंचित लोग मिशन के पोर्टल या वेब लिंक https://sbm.gov.in/sbmphaseve/homenew.apx पर application from for IHHL पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। जाँच के बाद आवेदन सही पाया जाता है तो आवेदक को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जायेगी। आवेदन प्रक्रिया के तहत शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन उनके मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटाप, साइबर कैफे/कामन सर्विस सेन्टर इत्यादि के माध्यम से किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन हेतु सम्बन्धित सिटीजन द्वारा सर्वप्रथम एस0बी0एम0 (जी०) पोर्टल या वेब लिंक https//sbm.gov.in/sbmphase2/homenew.aspx पर Application form For IHHL पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।
उपरोक्त लागिन आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर सम्बन्धित सिटीजन आवेदक द्वारा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन धनराशि की सहायता हेतु आवेदन जमा कर सकता है।
आवेदन के successful submission उपरान्त एक यूनिक reference number प्राप्त होगा जिसका उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन का ट्रैकिंग व अप्रूवल प्रोग्रेस की स्थिति प्राप्त कर सकते है।