Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के कटरा मजरे उसरैना गांव निवासिनी महिला अनीता (उम्र लगभग 30 वर्ष) पत्नी पिताम्बर का आरोप है कि बीती रात जब उसका पति रात करीब 11 बजे खेत में पानी लगा रहा था,तभी वहां गांव के ही विपक्षी हीरालाल परिजनों सहित पहुंचा और खेत में जा रहे पानी की धार को काटकर दूसरे खेत की ओर मोड़ दिया। प्रार्थिनी के पति ने जब इसके लिए मना किया तो विपक्षी हीरालाल ने उसे अभद्र गालियां दी और फिर मारने लगा। उसके शोर मचाने पर प्रार्थिनी व उसकी पुत्री पीताम्बर को बचाने आये तब विपक्षियों ने एकजुट होकर पीड़िता व उसके पति और उसकी नाबालिग पुत्री (प्रिया उम्र लगभग 14 वर्ष) को बुरी तरह से लाठी डण्डों से मारा पीटा है। पीड़ित महिला अनीता ने इस मामले में एसपी से गुहार लगाई है और प्रार्थना पत्र देते हुए ऊंचाहार पुलिस पर आरोप लगाया है कि विपक्षीगणों के दबाव में उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और न ही उसे डाक्टरी परीक्षण के लिए ले जाया गया। इसके साथ ही पीड़िता व उसके परिवार को थाने से भगा दिया गया। पीड़ित महिला ने एसपी को लिखे प्रार्थना पत्र में बताया है कि विपक्षी दबंग किस्म के हैं, जिससे उनका परिवार काफी डरा सहमा है। पीड़ित परिवार ने उक्त मामले में डाक्टरी परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।
उक्त मामले में कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है, यदि कोई महिला फरियाद लेकर थाने आती है, तो उसकी सुनवाई होगी। यदि पीड़ित परिवार को चोटें आई हैं तो उसका मेडिकल जरूर होगा और जांच के पश्चात उचित कानूनी कार्रवाई भी होगी।