Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रथम पेंशन अदालत का किया आयोजन

प्रथम पेंशन अदालत का किया आयोजन

कानपुर। मण्डलायुक्त कानपुर/अध्यक्ष पेंशन अदालत लोकेश एम0 की अध्यक्षता में आयुक्त शिविर कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में 08 पुराने वाद एवं 09 नए पेंशन वादों कुल 17 वादों की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कुल 17 वादों में 04 पुराने वाद एवं 03 नए पेंशन वाद (कुल 07 वाद) मौके पर ही निस्तारित कर दिए गए।
अध्यक्ष ने पेंशन अदालत में शेष अनिस्तारित पेंशन प्रकरणों को निस्तारित करने हेतु संबंधित कार्यालय के अधिकारियों को आगामी एक माह में निस्तारण कर पेंशन अदालत एवं वादी को अवगत कराने के निर्देश दिए।अदालत में अजय जोहरी, अपर निदेशक कोषागार पेंशन, सदस्य एवं संयोजक पेंशन अदालत, विनोद कुमार सिंह मुख्य कोषाधिकारी (निदेशक पेंशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के प्रतिनिधि) तथा विमल प्रकाश सहायक लेखाधिकारी तथा समस्त वादी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।