Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इनरव्हील क्लब वृंदावन ने जेल में निरुद्ध महिला बंदियों को दिया प्रशिक्षण

इनरव्हील क्लब वृंदावन ने जेल में निरुद्ध महिला बंदियों को दिया प्रशिक्षण

मथुरा। इनरव्हील क्लब वृन्दावन ने जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला बंदियों को क्लब के माध्यम से स्वयं के रोजगार की शुरुआत करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। क्लब की अध्यक्षा वर्षा शर्मा ने कहा कि जो पटका एवं दुपट्टा हम सब लोगों को सम्मान के रूप में प्राप्त होते हैं उन सबका पुनः उपयोग करके थैला, बैग, पोटली, पर्दे, बैठने के आसन आदि बनाने का प्रशिक्षण जेल में निरुद्ध महिला बंदियों को दिया गया। जिससे उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट बाजार में उतर सकें एवं जीवन यापन करने के लिए आमदनी हो सके। इसके साथ ही सीजीआर मंजू पारीक ने रूई (काटन) से दीए में प्रज्वलित होने वाली बत्ती बनाने के लिए उपयोगी टिप्स महिला कैदियों को प्रशिक्षण के दौरान दिये। वहीं पूर्व अध्यक्षा अंजलि गोस्वामी ने जीवन के कठिन समय को अपनी संगिनी बंदी के साथ हंस बोल कर काटने का मंत्र बताया। साथ ही क्लब सचिव सोनिया पीहू दास ने महिला बंदियों को उपलब्ध साधनों से शरीर की दैनिक देखरेख करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी।
इस अवसर पर स्थाई लोक अदालत की न्यायिक सदस्य प्रतिभा शर्मा, डिप्टी जेलर करुणेश की स्थिति में बंदियों को उपयोग करने के लिए पटका, दुपट्टा एवं कोटन आदि उपलब्ध कराई गई। जिनका प्रयोग कर उपयोगी सामग्री का उत्पादन महिला बंदियों द्वारा किया जा सकेगा एवं उन वस्तुओं के विक्रय से उनको आर्थिक लाभ भी पहुंचेगा प्