Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईटीआई से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु रोजगार मेला का आयोजन

आईटीआई से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु रोजगार मेला का आयोजन

रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोराबाजार रायबरेली में दिनांक 21 जुलाई 2023 को रोजगार मेला आयोजित होगा। जिसमें अशोक लेलैंड पंतनगर उत्तराखंड के लिए यूके सिनर्जी कंसल्टेंट्स देहरादून के द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया गया है।
संस्थान के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेला में राजकीय आईटीआई से उत्तीर्ण अभ्यर्थी व्यवसाय फिटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, पेंटर जनरल, इलेक्ट्रीशियन,टूल एंड डाई मेकर, वायरमैन, कोपा,डीजल मैकेनिक ट्रेड से एवं वर्ष एनसीवीटी जुलाई, 2023 की परीक्षा में सम्मिलित ट्रेनीज भी भाग ले सकते हैं। जिनकी आयु सीमा 18 – 21 वर्ष 6 माह तक हो भाग ले सकते हैं। कंपनी के द्वारा 12000 रुपये मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं कंपनी के नियमानुसार देय है। जो भी अभ्यर्थी उपरोक्त कंपनी में अपना इंटरव्यू देना चाहते हैं, वह अपना बायोडाटा, शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाण पत्र, एवं आईटीआई उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र यदि द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं, तो आईटीआई के प्रथम वर्ष के अंक पत्र की फोटो कॉपी दो प्रति फोटो आधार कार्ड सहित 21 जुलाई 2023 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आईटीआई रायबरेली में उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।