Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाजार में हर रोज हो रहा अतिक्रमण, खुले में सज रही मांस की दुकानें

बाजार में हर रोज हो रहा अतिक्रमण, खुले में सज रही मांस की दुकानें

ऊंचाहार, रायबरेली। अवैध अतिक्रमण समाज के विकास में रोड़ा बनता है और साथ ही स्थानीय प्रशासन के जी का जंजाल भी, परंतु विभाग और अधिकारियों की उदासीनता के कारण गांवों में,नगर में, बाजारों में रोज नए अवैध कब्जे होते देखे जा रहे हैं।
गौरतलब है कि ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के सलोन रोड पर एनटीपीसी गेट नंबर 2 पर सड़क किनारे लगातार अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। खास बात यह है कि एनटीपीसी गेट नंबर 2 के बाजार में खुले में सजने वाली मांस मछलियों की दुकानों की संख्या अधिक है और सड़क की पटरियों पर इनके द्वारा हर दिन एक नया कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है। सड़क किनारे खुले पर सजने वाली इन मांस मछलियों की दुकान से आसपास का वातावरण दूषित है। इसके साथ ही बगल से बहने वाले गंदे नाले में कई वर्षों से गंदगी व्याप्त है जिसकी वजह से लोगों को बीमारियां हो रही हैं। कई वर्ष से नाले की सफाई का कार्य भी नहीं हुआ है। अक्सर देखने को मिलता है कि यहां मांस मछलियों के अवशेष दुकानों पर खुले में टंगे रहते हैं, जबकि उन्हें पर्दे में होना चाहिए। इसके साथ ही दुकानदारों द्वारा मांस के अवशेष नाले में बहा दिए जाते हैं, जिसके कारण कोई भी मजदूर इस नाले की सफाई का कार्य करने को तैयार नहीं होता है, जिससे यह क्षेत्र बीमारियों और प्रदूषण से घिरा हुआ है। यही नहीं सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण हर शाम यहां पर जाम भी लगा रहता है और हादसे भी होते हैं, परंतु प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं।