Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तालाब में फैली बीमारी हजारों मछलियों की मौत

तालाब में फैली बीमारी हजारों मछलियों की मौत

देवमई/ फतेहपुर। देवमई ब्लॉक क्षेत्र के पधारा रसूलपुर ग्राम पंचायत के रसूलपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास एक बड़े तालाब में भारी संख्या में मछलियों की मृत्यु होने चर्चा का विषय बन गया है लोग तरह-तरह की बात कर रहें हैं लेकिन जिम्मेदारों की नींद अभी तक नहीं खुली गांव में गंदगी व प्रदूषण फैलता जा रहा है जिस पर जिम्मेदारों ने अभी तक मौन व्रत रखा है।
आखिर मछलियों की मृत्यु का कारण क्या है अभी तक जानकारी नहीं हुई। भारी संख्या में मछलियों की मृत्यु होना बड़ा सवाल उठता है। यह स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद पता लगेगा। जोधा सिंह अटैया रसूलपुर गांव में तालाब के आस पास रहने वाले ग्रामीण कहते है कि यह एक गांव का सबसे बड़ा तालाब है। जहां पूरे गांव का गंदा पानी व बारिश का पानी आता है। इस तालाब में पिछले वर्ष मछली पाली थी निकाली गई अभी मछली कहीं से आ गई और धीरे धीरे पूरे तालाब में मछलियों ने अपना मुकाम बना लिया। लगभग तीन दिन से लगातार तालाब की मछली मर रही है और भारी संख्या में मछलियों की मृत्यु होकर तालाब में पड़ी है।गंदगी के कारण रहना दुश्वार है। तालाब के आस पास घरों व प्राथमिक विद्यालय में गंदगी व प्रदूषण जा रहा है। ग्रामीणों व विद्यालय के बच्चो ने कहा कि प्रधान को मछलियों के मृत्यु होने की सूचना दिया गया है कि तालाब का पानी बाहर निकालकर मरने वाली मछली को बाहर कराए लेकिन जिम्मेदार देखकर अंदेखा कर रहे है। अभी तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ । ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जितेन्द्र दोहरे से इस मामले में बात की गई तो उन्होने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो ग्रामीणों की समस्या का समाधान जल्द होगा। वही उपजिलाधिकारी ने बताया जानकारी नहीं हैं फिर भी तत्काल जांच कराई जा रही है।