Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संचारी रोगों से बचाव विषय पर हुई प्रतियोगिता

संचारी रोगों से बचाव विषय पर हुई प्रतियोगिता

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जी.आई.सी. दघेंटा बलदेव के प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश यादव ने संचारी रोगों से बचाव के लिए चल रहे संचारी माह के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चार हाउस ब्लू, ग्रीन, रेड, येलो की टीमों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता के चार राउंड थे। प्रथम राउंड में बहुविकल्पी प्रश्न, दूसरी राउंड प्रश्न बौछार, तीसरा मैच द वर्ल्ड व कथन ,अगला ट्रांसफरेबल ग्राउंड तथा अंतिम जानो तो पहचानो निर्णायक राउंड था। क्विज मास्टर के रूप में डॉ अखिलेश यादव व छात्र अमित कुमार ने रोचक तरीके से विद्यार्थियों से निरंतरता बनाते हुए प्रतियोगिता को गति प्रदान की। स्कोरबोर्ड कुमारी अंजली, टाइमकीपर हिमांशु कुमार, सचेतक हर्षिता ने उत्साह पूर्वक अपने कार्यों को अंजाम दिया। योद्धा टीम ने स्थान प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में भवानी शंकर जांगिड़, अवधेश कुमार, बृजेश अग्निहोत्री रहे। प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश यादव के द्वारा विजयी टीम के विद्यार्थियों भरत कुमार, हनी शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह को स्वास्थ्य जीवन एवं संतुलित आहार की तस्वीर भेंट की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य तथा ब्लॉक नोडल अधिकारी बलदेव डॉक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि संचारी महा के अंतर्गत विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत शपथ, स्लोगन, पोस्टर, निबंध आदि प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त विद्यार्थियों के माध्यम से जन सामान्य को जागरूक करने के लिए विद्यालय के घोष की मधुर ध्वनि के साथ रैली भी निकाली गई।