Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिकमास के साथ ही पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रारम्भ

अधिकमास के साथ ही पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रारम्भ

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। श्रावण मास में अधिक मास की शुरुआत पर ठा. श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर पर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रारम्भ हो गया। देवकीनंदन महाराज के साथ उत्तर प्रदेश कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मंत्रोच्चार के मध्य पार्थिव शिवलिंगों का दुग्धाभिषेक किया। पहले दिन शिव भक्तों ने 51 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाये। प्रियाकान्त जू मंदिर में युगल विग्रह को माता पार्वती एवं शिव रूप में सजाया गया। सोमवार को छटीकरा मार्ग स्थित ठा. श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर परिसर में देवकीनंदन महाराज एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दीप प्रज्ज्वलन कर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन का शुभारंभ किया। इसके पश्चात मंत्रोच्चार के मध्य शिवलिंग का षोडशोपचार अभिषेक कर बेलपत्र पुष्पों से पूजन अर्चन किया। पहले दिन शिवभक्तों ने ब्रज की माटी से 51 हजार शिवलिंग बनाकर उनका विसर्जन किया। कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि भगवान की कथाओं का केवल श्रवण ही नहीं करें बल्कि उसकी शिक्षाओं को अपने जीवन में ग्रहण भी करें। उन्होने कहा कि सभी को अपने कर्मों का फल अवश्य ही भोगना पड़ता है इसलिये हमेशा अच्छे कर्म ही करने चाहियें। मानव जीवन में रजोगुण, तमोगुण और सतोगुण का समावेश रहता है, हम जिसको आगे बढाते हैं हम वैसे ही बन जाते हैं।