Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोजगार मेले का होगा आयोजन 21 जुलाई को

रोजगार मेले का होगा आयोजन 21 जुलाई को

कानपुर देहात । 21 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में एलेनटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा, प्राइम ग्रुप, मल्टीनेशनल कंपनी, गुड़गांव आदि अधिष्ठान प्रतिभाग कर रहे हैं, कंपनियों में आईटीआई के पास आउट अभ्यर्थी फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वल्डर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक एवं सभी व्यवसाय के अभ्यर्थी जो अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं तथा किसी भी व्यवसाय में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। 10543-21000 प्रति माह का वेतन निर्धारित किया है। 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, आलोक कुमार ने देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों तथा उनकी छाया प्रति के साथ 21 जुलाई को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में प्रतिभाग कर रोजगार के इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।