Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विद्यार्थियों संग साझा की महिला एवं बालिकाओं के उत्थान की योजनाएं

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विद्यार्थियों संग साझा की महिला एवं बालिकाओं के उत्थान की योजनाएं

कानपुर देहात । केंद्रीय विद्यालय माती में महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री/ विधायक प्रतिभा शुक्ला ने अपने सहयोगियों संग उपस्थित होकर विद्यार्थियों को महिला एवं बालिकाओं के उत्थान हेतु भारत सरकार की चलायी जा रही योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य अरविंद कुमार राय ने बच्चों द्वारा बनाये गये स्वागत कार्ड व पौधा देकर सभी का हरित स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भारत सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विकास हेतु किये जा रहे प्रमुख कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। बालिकाओं के विकास से ही देश का विकास संभव हो सकेगा ऐसा उन्होंने कहा। उन्होंने बच्चों को माता-पिता व गुरु की बातों को मानने व लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय की ओर से उनके इस विद्यार्थियों से सवांद हेतु उन्हें धन्यवाद दिया व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा व अन्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्य भी हुआ।