Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेलों के लिए आवेदन 24 जुलाई तक

खेलों के लिए आवेदन 24 जुलाई तक

हाथरस। खेल निदेशालय उ.प्र. लखनऊ के अनुपालन में क्रीडा अधिकारी, जिला खेल कार्यालय ने बताया है कि वर्ष- 2023-24 हेतु 12 एवं 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में आवासीय छात्रावास में प्रवेश के लिए निम्न खेलों तथा तैराकी बालक वर्ग, बैडमिंटन बालक वर्ग, बास्केटबाल बालक-बालिका वर्ग, तीरंदाजी बालक-बालिका वर्ग, कुश्ती बालक वर्ग तथा वालीबॉल बालिका वर्ग में रिक्त रह गयें स्थानों में प्रवेश हेतु 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय ट्रायल्स जिला स्पोटर््स स्टेडियम, हाथरस में आयोजित किया जायेगा।
मुख्य चयनट्रायल्स हेतु निम्न खेलों यथा तैराकी बालक वर्ग, बैडमिंटन बालक वर्ग, बास्केटबाल बालक-बालिका वर्ग, तीरंदाजी बालक-बालिका वर्ग, कुश्ती बालक वर्ग तथा वालीबॉल बालिका वर्ग में मुख्य चयनट्रायल्स हेतु के.डी. सिंह बाबू स्टडियम लखनऊ में 28 जुलाई को प्रातः 7 बजे से आयोजित किये जायेंगे।उक्त चयन ट्रायल्स मे भाग लेने वाले खिलाडियों को अपना मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत जैविक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व प्रधानाचार्य द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं मूल प्रति लाना अनिवार्य है। इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल्स में भाग लेने के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से रू. 10 का फोर्म प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, हाथरस से किसी भी कार्य दिवस में प्रवेश हेतु फार्म व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकतें है।