Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हंगामें के बीच सम्पन्न हुई नगर निगम की बोर्ड की बैठक

हंगामें के बीच सम्पन्न हुई नगर निगम की बोर्ड की बैठक

फिरोजाबाद। बुधवार को पॉलीवाल हॉल में नगर निगम की बोर्ड की बैठक हंगामें के बीच सम्पन्न हुई। महापौर कामिनी राठौर की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक के दौरान सर्व सम्मति से जनहित से जुड़े 35 प्रस्तावों पास किये गये। इसके अतिरिक्त अलग-अलग वार्डो में पार्षदो द्वारा किये करीब 35.75 करोड़ की लागत वाले नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग आदि से जुड़े कुल 297 पूरक प्रस्तावों को भी सदन की स्वकृति मिल गई।
नगर निगम की बोर्ड की बैठक महापौर कामिनी राठौर की अध्यक्षता एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के निर्देशन में नगर निगम के पॉलीवाल हॉल में वंदे मातरम के साथ प्रारम्भ हुई। बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रही महापौर ने सदन की कार्यवाही शुरू करने निर्देश दिए। कर निर्धारण अधिकारी नीरज कुमार पटेल ने बोर्ड की बैठक में प्रस्तावो के पढकर सदन के सामने रखा। पार्षदों ने सर्वसम्मति से कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई। वहीं पार्षद श्याम सिंह यादव ने गृहकर पर 30 प्रतिशत वृद्वि पर अपनी असमति जताई। जिसका सदन ने समर्थन कर प्रस्ताव को निरस्त कराया। वहीं मकानों के ट्रांसर्फर पर रेट बढ़ाने पर रोक लगाने की बात कही। इसके अलावा पार्षद सुनील मिश्रा ने ठेकेदारी को लेकर कुछ बात कही, तो कुछ पार्षद आग बबूला हो गये। उन्होंने कहा खुलकर नाम बताए। कौन ठेकेदारी कर रहे है। इस दौरान पार्षद आपस में एक दूसरे पर कटाक्ष करने में जुट गए। वहीं पार्षद इमरान मंसूरी ने सूर्य नमस्कार एवं प्राथमिक विद्यालय को लेकर कुछ बात कही। जिस पर पार्षद अजय गुप्ता ने अपना विरोध करते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है। इस पर सवाला कोई नहीं उठा सकता है। ऐसी बात को लेकर सदन में कार्यवाही की जानी चाहिए। वहीं इमरान मंसूरी ने कहा कि मैंने सूर्य नमस्कार को लेकर ऐसी कोई बात नहीं कही है। मैंने कहा कि इतना पैसा सूर्य नमस्कार के नाम पर खर्च किया जा रहा है। जिससे प्राथमिक विद्यालय दीदामई को सहीं कराया जाये। वहीं नगर निगम में 23 प्रतिशत कमीशन को लेकर पार्षद देशदीपक यादव, विजय शर्मा, अजय गुप्ता और पूनम शर्मा ने कहा कि नगर निगम में भष्टाचार खत्म किया जाये। सभी अधिकारियों को मंच पर बुलाकर शपथ दिलाई जाये। अन्यथा हम लोग धरने पर बैठ जायेंगे। कुछ देर बाद सभी पार्षद एक जुट होकर जमीन पर धरने पर बैठ गये। महापौर ने 15 अगस्त को सभी अधिकारियों को शपथ दिलाने की बात कही। तब जाकर पार्षदों ने धरना समाप्त किया। नगर आयुक्त ने बताया कि शासन ने प्रत्येक जिले में योग मंच बनाने के लिए प्रशासनिक आदेश दिए। जिसके तहत नगर के अटल पार्क में योग स्थान बनाया जाएगा।