Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समय से वारिश न होने के चलते धान की रोपाई में बाधा

समय से वारिश न होने के चलते धान की रोपाई में बाधा

रसूलाबाद, कानपुर देहात। पिछले कई दिनों से तेज धूप निकलने तथा बरसाती सीजन में पानी ना गिरने से पड़ रही भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। वही किसान भाई धान की रोपाई के लिए घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। रसूलाबाद क्षेत्र के तिश्ती, सूरजपुर, मल्हपुर, बारापुर, देवहरेपुर, मुर्री, ओरिया सहित दर्जनों गांव में कड़ाके की धूप तथा बारिश ना होने के चलते धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। वही क्षेत्रीय किसानों ने यह भी बताया कि लगातार तेज धूप में रहने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं पानी न गिरने से सूखा जैसे हालात बन रहे हैं। क्षेत्र के किसान उदयवीर, गोरेलाल, नीरज, दिग्विजय यादव, सुभाष, देवकुमार, आशीष तिवारी, रविंद्र पाल, दीपक राठौर, राजेश, आदि लोगों ने बताया एक तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान है तो वहीं बारिश ना होने से किसानों की धान की फसल की रोपाई नहीं हो पा रहे हैं।उन्होंने कहा जहां समरसेबल आदि की व्यवस्था है वहां तो किसान थोड़ी बहुत धान लगवा भी रहे हैं लेकिन समय से बिजली ना आने के कारण ज्यादातर किसानों की धान की फसल की रोपाई अभी नहीं हो पा रही है। वहीं किसानों ने यह भी बताया कि पंपिंग सेट इंजन से धान की रोपाई करना बहुत महंगा पड़ रहा है क्योंकि डीजल बहुत महंगा है। अब किसान आसमान की तरफ देख रहा है की इंद्रदेव प्रसन्न हो और बारिश करें।