Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जन्माष्टमी से पहले मथुरा में हाई अलर्ट

जन्माष्टमी से पहले मथुरा में हाई अलर्ट

मथुरा। कान्हा की नगरी मथुरा को जन्माष्टमी पूर्व ही हाई अलर्ट पर रखा गया है। बीते बुधवार को पहले गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में आतंकी होने की सूचना और फिर देर रात दक्षिण एक्सप्रेस में बम होने की सूचना ने पुलिस के हाथ पांव फूल दिए। इधर, देश भर के अलग-अलग हिस्सों से लगातार आतंकी, पीएफआई सदस्यों की गिरफ्तारी हो रही है। ऐसे में मथुरा को अलर्ट पर रखा गया है। आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार ने बुधवार को मथुरा का दौरा किया। इस दौरे में उनका पूरा फोकस कान्हा की नगरी में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रहा। इधर, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने अधीनस्थों को ट्रेनों के संबंध में मिली सूचनाओं के आधार पर अलर्ट किया है। जन्मभूमि, बांके बिहारी, द्वारिकाधीश, बरसाना आदि प्रमुख तीर्थ स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, शहर के भीड़-भाड़ भरे इलाकों में संबंधित थानों के इंस्पेक्टरों को पैदल गस्त करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल मोहर्रम को लेकर पुलिस की ओर से मिश्रित आबादी वाले इलाकों, ताजिया रखने वाले स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं के होने की सूचना मिलने पर जीआरपी, आरपीएफ के साथ जिला पुलिस, बीडीएस, डॉग स्क्वॉयड आदि ने स्टेशन पर देर रात तक चेकिंग की। हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। लोगों से अपील है कि भ्रामक सूचना न फैलाएं। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी।