Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यालय में छात्र संसद एवं कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

विद्यालय में छात्र संसद एवं कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

महाराजगंज, रायबरेली। विद्या भारती विद्यालय स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज महराजगंज में छात्र संसद एवं कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक रायबरेली मण्डल के मण्डल प्रमुख रक्ति मावा दान अपनी धर्मपत्नी स्वाति दान के साथ उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि आनन्द कुमार बाजपेई उप मण्डल प्रमुख, अरूण कुमार निगम मुख्य प्रबन्धक मण्डल कार्यालय एवं मधुरेश सिंह आल इण्डिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आचार्य आदित्य मौर्य ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्या भारती की योजनानुसार नारी शक्ति को संबल, समर्थ एवं नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से कन्या भारती का गठन विद्यालय स्तर पर होता है। साथ ही भैयाओं को समाज कार्य में निपुण बनाने, नेतृत्व कौशल का सामर्थ्य संचारित करने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर गठन करके प्रधानमंत्री एवं मन्त्रिमण्डल का चुनाव होता है। जिसमें अपनी कक्षा से निर्वाचित सभी छात्र सांसद भैया बहन वोट डालते हैं। इस प्रकार संसद सदस्य एवं प्रधानमन्त्री का चुनाव सम्पन्न होता है। कन्या भारती के सांसदों का शपथ ग्रहण बहन स्वाति दान ने कराया। छात्र संसद के सदस्यों का शपथ ग्रहण उप मण्डल प्रमुख आनन्द कुमार बाजपेई ने कराया। मुख्य अतिथि रक्ति मावा दान ने कन्या भारती की प्रधानमन्त्री बहन शिवानी मौर्या एवं छात्र संसद के नव निर्वाचित प्रधानमन्त्री भैया अश्विनी अवस्थी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि आज मुझे अति अनुशासित भैया बहनों को पंक्ति बद्ध देखकर अत्यन्त हर्ष हुआ। जैसे यहां आने का मेरा प्रतिफल हो। उन्होंने छात्रों के पेयजल की व्यवस्था हेतु विद्यालय को एक वाटर कूलर देने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि मधुरेश ने भैया बहनों के स्वागत गीत एवं वक्तव्य कौशल की सराहना की, साथ ही विद्यालय को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। विद्यालय के प्रबन्धक समर बहादुर ने सभी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। भैया अश्विनी, विपिन त्यागी एवं बहनों ने स्वागत गीत ष्स्वागत में आपके हम सब ने राहों में फूल बिछाए हैंष् से आगंतुक अतिथियों को मंत्र मुग्ध किया। वरिष्ठ अधिकारियों के आगमन के साथ ही रायबरेली जनपद के विभिन्न 18 शाखाओं के शाखा प्रबन्धक भी उपस्थित रहे। सभी आगन्तुको को धन्यवाद देते हुए विद्यालय के प्रबन्धक समर बहादुर ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस विशेष आयोजन में विद्यालय के अभिभावक श्री कान्त त्रिपाठी का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्रांगण में सभी आगन्तुक महानुभावों ने आम आदि फलदार एवं ताड़ के वृक्षों का वृक्षारोपण किया।