Sunday, November 10, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने आज वार्ड नम्बर चार के अंतर्गत ग्राम भालई, खायरा, मुईद्दीनपुर नावली सिकंदरपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा ग्रामीण अंचलों के विकास को कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। भाजपा सरकार में विकास की गंगा का ही असर है कि ग्रामीण अंचलों की सड़कें गड्ढा मुक्त हो रही है। पंचायत अध्यक्ष ने रविवार को जिला पंचायत निधि से जिला पंचायत के वार्ड नम्बर चार के अंतर्गत ग्राम भालई, खायरा, मोहद्दीनपुर, नावली, सिकंदरपुर में जिला पंचायत निधि से विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। नाली निर्माण एवं इंटरलॉकिंग, सीसी, सड़क आदि निर्माण कराया जाना है। पंचम राज्य वित्त आयोग के तहत सीसी सड़क निर्माण कार्य एवं ईंट खरंजा कार्य का लोकार्पण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया लंबे समय से चली आ रही लोगों की दिक्कत के मद्देनजर इस सड़क का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि ईंट खड़ंजा और नाली निर्माण कराया गया है। यहां भी लम्बे समय से लोगों को खरंजा न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रवीण पाल सिंह और ग्राम प्रधान तथा दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।