Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशिक्षण हेतु इच्छुक लाभार्थी 31 जुलाई तक करें आवेदन

प्रशिक्षण हेतु इच्छुक लाभार्थी 31 जुलाई तक करें आवेदन

कानपुर देहात। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री ने अवगत कराना हैं कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2023-24 मे माटीकला से जुडे़ परम्परागत कामगारों के कौशल सुधार हेतु माटीकला शिल्पकारी 15 दिवसीय, आवासीय प्रशिक्षण सर्त्का आयोजन मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र कालपी, जालौन में होगा, जिसमें जनपद कानपुर देहात के 15 लाभार्थियों को माटीकला के विषय विशेषज्ञ का व्याख्यान एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जायेगा, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में माटीकला की कलात्मक/सौन्दर्यपरक/सजावटी/गृह उपयोगी वस्तुयें जैसे मूर्ति, मृदभाण्डों, मृण्मय सजावट/कसीदाकारी, सिरेमिक/चीनी मिट्टी की वस्तुओं के उत्पादन के साथ-साथ व्यवसाय स्थापित एवं संचालित करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। अतः उक्त प्रशिक्षण हेतु इच्छुक लाभार्थी दिनांक 31.07.2023 तक कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रथम तल बैंक ऑफ इण्डिया रनियां कानपुर देहात में अपना आवेदन कर सकते है।