Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मार्ग में व्यवधान के बावजूद सभी शिवभक्त बाबा अमरनाथ के दर्शन पाकर ही लौटः राजेंद्र अवस्थी

मार्ग में व्यवधान के बावजूद सभी शिवभक्त बाबा अमरनाथ के दर्शन पाकर ही लौटः राजेंद्र अवस्थी

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। बीती १२ जुलाई को बाबा अमरनाथ की यात्रा पर गए यात्रियों का जत्था २४ जुलाई अपने जनपद वापस आया। सोमवार २४ जुलाई को अर्चना-एक्सप्रेस से रायबरेली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का जत्था दर्शन करके वापस आया है। वापस आए हुए जत्थे का भव्य स्वागत नगर वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, जगदीश चेनानी, मान बहादुर सिंह, प्रफुल्ल पाठक ने किया। इसके साथ जिले की विभिन्न धार्मिक संगठन ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल, श्री अमरनाथ यात्री महासंघ, वैश्य एकता परिषद, जैन समाज, सिंधु समाज जैसे सामाजिक, धार्मिक संगठनों के द्वारा भी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। जत्थे का नेतृत्व कर रहे मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि इस बार की अमरनाथ यात्रा में वर्षा ऋतु के कारण कई व्यवधान उत्पन्न होते रहे। जिसमें लखनऊ से बेगमपुरा ट्रेन से निकला 120 शिव भक्तों का जत्था के मुरादाबाद पहुंचने पर वह ट्रेन स्थगित कर दी गई। सभी यात्रियों को भारी असुविधा एवं बारिश के बीच अपना सामान लेकर इधर-उधर भटकना पड़ा, कुछ भक्त दिल्ली से जम्मू पहुंचे। 52 शिव भक्तों का जत्था बस के द्वारा मुरादाबाद से जम्मू पहुंचा। शेष सभी अमरनाथ यात्री बस के द्वारा मुरादाबाद से दिल्ली आनंद विहार स्टेशन पहुंचे, जहां पर लोकल गाड़ी के द्वारा कश्मीरी गेट पहुंचना था, बारिश के कारण कश्मीरी गेट पूरा पानी से भर चुका था। सभी रास्ते बंद थे। बाबा अमरनाथ की कृपा से किसी तरह जामा मस्जिद पुरानी दिल्ली के पास बस के द्वारा सिंधु बॉर्डर पहुंचाया गया। जहां से वोल्वो बस के द्वारा जम्मू पहुंचा गया। मंडल मीडिया प्रभारी गंगेश् चौरसिया ने बताया कि सभी अमरनाथ यात्री जम्मू से पहलगाम एवं बालटाल के रास्ते से पवित्र अमरनाथ गुफा पहुंच कर हिम शिवलिंग के दर्शन प्राप्त किए। सेमरी निवासी बिपिन चंद्र जायसवाल ने बताया कि बालटाल से निकले हुए जत्थे को रामबन में लैंडस्लाइडिंग की वजह से श्रीनगर में रोक दिया गया। अगले दिन माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शनों उपरांत 120 शिव भक्तों का जत्था रायबरेली अर्चना एक्सप्रेस से वापस आया। श्री अमरनाथ यात्रा के जत्थे में शिव मोहन सिंह, लल्ला जायसवाल, ,सतीश त्रिवेदी, पंकज मिश्रा, राजेंद्र अवस्थी, राम सजीवन सविता, भाग्य नारायण गुप्ता, छाया त्रिपाठी, गंगेश चौरसिया, प्रफुल्ल पाठक, विकास शाव, महेंद्र अग्रवाल, राम कुमार गुप्ता, हरिश्चंद्र मिस्त्री, प्रेम साहू, राजेश सिंह, रामखेलावन, प्रेम बाबा, मनीष गुप्ता, राम प्रकाश श्रीवास्तव, मोहित गुप्ता, मनीष त्रिपाठी, रमेश मौर्य, राहुल अवस्थी, इंदु दीक्षित, अंकुश अवस्थी, जय प्रकाश शर्मा, एडवोकेट डीपी दीक्षित, श्रीधर शुक्ला, विवेक दीक्षित, राजू अग्रवाल, दिलीप बाधवानी, नीरज अग्रवाल, सभासद पंकज साहू आदि शामिल रहे।