Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चालक राहुल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

चालक राहुल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने चार हत्यारोपियों को किया गिरतार, चार आरोपी फरार
अवैध सम्बन्धों के चलते युवती के भाई ने की थी हत्या
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आज मुरसान पुलिस ने गाडी चालक राहुल हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए चार हत्यारोपियों को गिरतार किया है, जबकि चार हत्यारोपी अभी फरार हैं। ।
आज उक्त हत्याकाण्ड का पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा.अरविन्द कुमार ने बताया कि थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव नगला लच्छी निवासी राहुल पुत्र विजयपाल सिंह अपनी बुलैरो गाडी भाडे पर चलाता था। उसका गांव कोटा में आना-जाना था। उसके इस दौरान एक युवती से अवैध सम्बंध हो गये। यह बात युवती के भाई को पता चली तो उसने उससे मना किया लेकिन राहुल नहीं माना।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक राहुल को ठिकाने की योजना बनायी और 5 अगस्त को राहुल की बोलेरो गाडी दिल्ली दावत में जाने की कहकर मंगवाई और उसे जनपद अलीगढ के थाना गौण्डा क्षेत्र के नयाबांस नहर की पटरी पर ले गये और वहां पर उसकी हत्या कर शव को झाडियों के किनारे पानी में डाल दिया। उन्होंने बताया कि मृतक राहुल के क्षति-विक्षिप्त शव को बरामद कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त हत्याकाण्ड के खुलासे में लगे एसओ मुरसान जगदीश चन्द्र ने अपनी टीम के चार आरोपियों को बीती रात्रि को कलेक्ट्रेट के पास से कहीं भागने की फिराक में होने के दौरान पकडा है। गिरतार आरोपियों में अशोक पुत्र प्रताप सिंह, मनोहर पुत्र लखमी, शिव कुमार पुत्र बसंत लाल व मोनू पुत्र राम सिंह ठाकुर निवासीगण गांव कोटा मुरसान हैं जबकि इनके 4 साथी तेजपाल पुत्र लखमी, मोनू पुत्र लौहरे निवासीगण गांव कोटा तथा अशोक पुत्र निहाल सिंह व हरिओम पुत्र पूरन सिंह निवासीगण गांव मजीपुर थाना गोण्डा अलीगढ अभी फरार हैं। उन्होंने बताया कि राहुल का क्षति-विक्षिप्त शव व हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली गई है।
उक्त खुलासा करने वाली पुलिस में एसओ जगदीश चन्द्र, एसआई रामजी लाल, देवेन्द्र कुमार, विनोद मिश्रा, सिपाही हितेश कुमार, प्रेमनाथ, गोरखनाथ, इरफान खान व रूप सिंह तौमर शामिल थे।