Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर को पॉलीथीन मुक्त बनाने में करें सहयोगः डीएम

शहर को पॉलीथीन मुक्त बनाने में करें सहयोगः डीएम

⇒जिलाधिकारी ने बैठक में सुनी उद्योग बंधुओ एव व्यापारियों की समस्याऐं
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग व व्यापार बंधुओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने उद्योग बंधुओं की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना और मौके पर ही उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने शहर में बिजली कटौती पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अनावश्यक बिजली कटौती नही की जाए। यदि कटौती आवश्यक हो तो उसका समय पहले से निर्धारित किया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता विद्युत शहर को निर्देश दिए कि वह आम जनता का ध्यान रखते हुए बिजली कटौती कम करें और करने से पहले आम जनता को अवगत कराने का मैकेनिज्म बनाए। व्यापारियों ने शहर के तहसील चौराहा व मथुरा नगर से आर्य नगर को जोडने वाले चौराहे को विकसित करने का आग्रह किया। जिससे जैन मन्दिर चौराहे पर ट्रैफिक दबाब कम हो सके, इसके लिए जिलाधिकारी ने ट्रैफिक पुलिस, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी व एआरटीओ को मौके पर जाकर निरीक्षण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। व्यापार संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि शहर में पॉलीथीन जब्तीकरण के नाम पर जुर्माना किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी व्यापारिक संगठनों से आग्रह करते हुए कहा कि वह सभी दुकानदारों से अपील कर शहर में पालीथीन बिक्री पर पूरी तरह रोक लगवाऐ ताकि कोई दुकानदार पॉलीथीन बिक्री नही करें। उन्होने कहा कि आप सभी के सहयोग से शहर को पूर्णतः पॉलीथीन मुक्त किया जाएगा। द एसोसिएशन आफ इण्डस्ट्रीज ऑनर्स के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने अवगत कराया कि ककरऊ कोटी से पचवान तक जलेसर रोड के चौडीकरण का कार्य कराया गया है। मगर रोड पर विद्युत पोल शिफट नही किए गए है और ना ही रोड के किनारे पर पानी निकासी के लिए नाली बनवायी गयी है, जिस पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि वह जल्द विद्युत पोल शिफ्ट कराए और रोड के किनारे नाला निर्माण का प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजें। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा सी केमौर्या, सीएफओ, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं उ.प्र. व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष वीएस गुप्ता व उद्योग संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।