Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन मना रहा सात दिवसीय नेशनल पेपर डे

कानपुर पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन मना रहा सात दिवसीय नेशनल पेपर डे

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। कानपुर पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन कागज की राष्ट्रीय संस्था (FPTA) के साथ मिलकर सात दिवसीय नेशनल पेपर डे 26 जुलाई से 1 अगस्त तक मना रही है। इसी सन्दर्भ में सपा विधायक अमिताभ बाजपाई के द्वारा शुक्रवार को चौक बाजार में बैग, कॉपी एवं बुकलेट वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने उपस्थित नागरिकों एवं व्यवसाइयों को कागज से सम्बंधित जानकारी दी की कागज़ एक सस्टनैबल रीसाइक्लिंग प्रोडक्ट है, साथ ही यह भी शिक्षा दी कि हम लोगो को पेपर वेस्ट का कलेक्शन बहुत ही सावधानी पूर्वक करना चाहिए, ताकि वह पेपर दुबारा मिलों में जाकर वापस कागज़ का रूप ले ले। इस मौके पर संस्था के महामंत्री कृष्ण कुमार बेरीवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, पेपर डे कमिटी चेयरमैन मुकेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, राहुल शुक्ला, अर्पण ओमर, मनीष गुप्ता, सक्षम गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी राहुल सैनी आदि उपस्थित रहे।