Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंडित दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय प्रदर्शनी सम्पन्न

पंडित दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय प्रदर्शनी सम्पन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विकास खंड परिसर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय प्रदर्शनी के समापन किया गया। समापन के अवसर पर विकास खंड मदनपुर के अंतर्गत बच्चों ने विभिन्न विद्यालयों से आकर प्रतिभाग किया।
विकास खंड मदनपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता के माडल एवं विज्ञान के माडल प्रस्तुत किये गए। प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में नगला कोठी, मडपुरा, सूरजपुर डुगमई स्थित प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों के बच्चे सम्मिलित रहे। माडलों में ट्रैफिक सिग्नल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एअरबस, गणितीय किट, विज्ञान किट एवं जीव विज्ञान के श्वसन, पाचन एवं उत्सर्जन तंत्रों के माडल प्रदर्शित किये गए। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय खोड़इ की छात्रा कु. संध्या को प्रथम स्थान एवं शिवम कुशवाह को द्वितीये स्थान मिला। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला कोठी की छात्र कु. ललिता राठौर को तृतीय पुरस्कार मिला।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मदनपुर धर्मेन्द्र सिंह ने स्कूली छात्रों द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना करते हुए उनसे दीनदयाल उपाध्याय के जीवन आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाये गए माडलों को भी देखा। इस अवसर पर जादू के कार्यक्रम के साथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की गयी। बच्चों ने सभी स्टालों पर लगाये गए विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर एबीआर सी जय प्रकाश, शिक्षक नवदीप सिंह, सुभाष चन्द्र, अभय प्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह, एवं अमित जैन तथा सहायक लेखाकार दलवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली छात्र छात्राए उपस्थित रहे।