Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कनेक्शन लेकर बिल जमा करना भूल गए ’120000 उपभोक्ता’

कनेक्शन लेकर बिल जमा करना भूल गए ’120000 उपभोक्ता’

⇒जिन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिल जमा नहीं किया उनके खिलाफ अभियान चलाएगा विद्युत विभाग
मथुरा। जनपद में एक लाख बीस हजार से अधिक ऐसे विद्युत उपभोक्ता है जो बिजली का कनेक्शन लेने के बाद बिल जमा करना ही भूल गये। यानी इन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिल जमा नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ अब विद्युत विभाग अभियान चलाने जा रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं पर बिजली का बिल लाखों में बकाया है, लेकिन वह बिल जमा करने में रूचि नहीं ले रहे हैं। दूसरी और विद्युत विभाग लगातार चौकिंग अभियान चला कर ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है। वसूली के लिए सभी लोग लगे हुए हैं। सभी को टारगेट दे दिया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जब से कनेक्शन लिया है और कभी बिल जमा ही नहीं किया है, ऐसे लोगों को कॉल कर रहे हैं कि वह बिल जमा करें। एक लाख 20 हजार से अधिक ऐसे उपभोक्ता चिन्हित किए गये हैं जिन्होंने कभी पैसा जमा नहीं किया है। विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं की दी गई राहत वाली स्कीम की समय अवधि भी 31 जुलाई को खत्म हो गई। विभाग की ओर से उन उपभोक्ताओं को राहत दी गई थी जिनके विद्युत कनेक्शन बकाया जमा नहीं होने पर विभाग द्वारा विच्छेदित कर दिये गये थे। विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को 100 रुपये जाम कर विद्युत संयोजन बहाल कराने मौका दिया था। सौ रूपये जमा करा कर ऐसे उपभोक्ता अपना बिजली का कनेक्शन जुडवा सकते थे। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया। इसके बावजूद अभी भी ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या बहुत अधिक है जिनके बिजली कनेक्शन बकाया होने पर विभाग द्वारा काटे गये हैं। इसके बाद विद्युत विभाग अगस्त महीने के पहले पखवाड़े में बकाया जमा नहीं कर रहे उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने के लिए प्रेरित करेगा। इस काम में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। जन प्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारी बैठक कर उन्हें विभाग की योजनाओं और लक्ष्यों से अवगत कराएंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाएगी कि वह अपने क्षेत्र के बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं को राजी करें और उनसे बिजली के बिल का भुगतान करने में मदद करें। हालांकि इससे पहले भी कई बार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बकाया जाम कराने की पहल हुई थी। गांव गांव कैंप लगाये गये थे। इस समय शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग के बकायेदारों की लिस्ट बडी है।