Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संपर्क मार्ग दुर्दशा को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण

संपर्क मार्ग दुर्दशा को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। तहसील शिकोहाबाद अंर्तगत गांव मुहम्मदपुर नवादा के ग्रामीण ने जिला मुख्यालय पहुंचे जिलाधिकारी से गांव के संपर्क मार्ग की मरम्मत कराने की गुहार लगाई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष, अवधेश, वीरेद्र सिंह शीलेद्र सिह परमार, माधवेद्र सिंह, अनिल और धर्मवीर सिंह आदि शुक्रवार को अन्य ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने गांव की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर गहरे खड्ड हो जाने के कारण ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतें होती हैं। ग्रामीणों की माने तो गांव से निकलने वाले पानी निकासी के लिए नालियों की व्यवस्था नहीं होने के कारण गांव में जलभराव की समस्या भी विकाराल रूप धारण करती जा रही है। ग्रामीणों ने गांव प्रधान पर समस्याओं का निराकरण नहीं कराने की बात भी कही। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया है।