Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेवती देवी इंटर कॉलेज में मनाया गया नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव

रेवती देवी इंटर कॉलेज में मनाया गया नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव

⇒कार्यक्रम में अतिथियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संकल्प लेते हुए रेडटेप मूवमेंट कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का दिया संदेश
फिरोजाबाद। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला कल्याण विभाग एवं जनआधार कल्याण समिति के समन्वय द्वारा रेवती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग एवं सखी वन स्टॉप सेंटर सहित विद्यालय व संस्था सदस्यों ने धूमधाम से कन्या जन्मोत्सव मनाया और सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं व टोल फ्री नंबरों के साथ-साथ विधिक सेवाओं के विषय में विस्तार से बताया। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संकल्प लेते हुए रेडटेप मूवमेंट कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी चिकित्साधिकारी रसुलपुर डॉ. प्रियंका पाण्डे, प्रधानाचार्या डॉ. सोनम सेठ, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने वृक्ष पर रेडटेप मूवमेंट कर किया। इसके बाद छात्रा प्रियंका ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्याक्रम में चार-चांद लगा दिए। महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा ने सभी बालिकाओं का संवेदीकरण करते हुए उन्हें पोक्सो अधिनियम, गुड टच, बैड टच, जेंडर इनिक्वालिटी, कन्या भ्रूण हत्या, मॉलेस्टेशन, घरेलू हिंसा आदि विषयों पर जानकारी दी। साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं बाल सेवा योजना पर प्रकाश डाला और आवेदन करने हेतु जागरूक किया। नवजात बालिकाओं के साथ केक काटकर सेलीब्रेट किया। वहीं नवजात बेटियों की माताओं को बेबी किट वितरण कर सम्मानित किया। छात्रा प्रभा एवं अल्फी को उन्के जन्मदिन पर उपहार स्वरूप पौधा भेंट किया। सखी वन स्टॉप सेंटर की काउन्सलर व प्रभारी शिक्षा सारस्वत ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। इस अवसर दौरान पराविधिक पंकज कुमार, मिथलेश कुमारी, भारती गुप्ता, पोर्शिया, रचना चौरासिया, आशीष शाक्य, पूनम वर्मा, रीना बघेल, रीना गुप्ता, तुलसी, प्रियंका भारद्वाज, अमृता यादव, शालिनी सिंह आदि मौजूद रहे।