Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी की राहें हुई जलमग्न

सुहागनगरी की राहें हुई जलमग्न

⇒घरों एवं दुकानों में घुसा सड़क का गंदा पानी
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में दोपहर को हुई बरसात से शहर की सड़के जलमग्न हो गई। चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। वहीं नई आबादी एवं निचले इलाकों में बरसात का पानी घरों और दुकानों में घुस गया। लोग अपने घरों से पानी निकालते नजर आए। शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई झमाझम बारिश ने शहर की राहें जलमग्न कर दी। चारों तरफ सड़को पर जलभराव ही दिखाई दे रहा था। जिला अस्पताल के अलावा नगर निगम एवं जलकल विभाग में पानी भरा हुआ था। जिला अस्पताल में मरीजों एवं स्टाफ को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।सर्विस रोड से लेकर शहर की सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालकों के वाहन बंद हो गये। शहर के गांधी पार्क, बस स्टेंड, करबला, जलेसर रोड, आर्य नगर, कोटला रोड, रामलीला चौराहा, रामगढ़, जाटवपुरी, बौधाश्रम, चंद्रवार गेट एवं पेमेश्वर गेट के अलावा नई आबादी एंवं निचले इलाकों में जलभराव से आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पडा।