Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गौशालाओं में हरे चारे सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर दिया जाये ध्यान: अजीत पाल

गौशालाओं में हरे चारे सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर दिया जाये ध्यान: अजीत पाल

⇒जनपद के प्रभारी मंत्री ने कलैक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्याें व कानून व्यवस्था की समीक्षा
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा जनपद प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक के दौरान जनपद में अब तक किए गए विकास कार्याें एवं विशेष उपलब्धियों के बारें में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से बताया गया। जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह ने गौवंश आश्रय स्थल की समीक्षा के दौरान उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं में हरे चारे सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाए। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि विद्युत विभाग के जेई व उनके अधीनिष्ठ कर्मचारी गरीब व कमजोर उपभोक्ताओं को अपनी चैकिंग के दौरान परेशान करते है और फिर बाद में अनाधिकृत लोगों के माध्यम से समझौता करते है। उन्होने कहा कि लम्बे समय से एक ही फीडर पर जमे हुए जेई का स्थानांतरण दूसरे फीडरों पर किया जाए। उन्होंने इसेे गम्भीरता से लेते हुए ऐसा कार्य करने वालें विद्युत कर्मियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं लौकी गढी में ढेंगू मलेरिया पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पर जल्द नियंत्रण किया जाए और ग्रामीण क्षेत्र में यह डेंगू, मलेरिया, वाइरल बुखार न फैलने पाए। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में पहले से फोगिंग, एण्टीलार्वा का छिडकाव अभी से कराया जाए। टूण्डला विधायक प्रेमपाल धनगर ने नारखी टूण्डला क्षेत्र में खारे पानी व पेयजल की समस्या के बारें में बताया कि सरकार द्वारा 3273 करोड़ से अधिक की लागत से सतहीश्रोत पेयजल के कार्य में तेजी लाई जाए। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि सम्बन्धित कम्पनी ने क्षेत्र में सर्वे का कार्य प्रारम्भ कर दिया है और जल्द ही कार्य में प्रगति देखने को मिलेगी। बैठक से पूर्व मंत्री जी ने सिविल लाइन स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। बैठक में सासंद डॉ चन्द्रसैन जादौन, टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, जिलाध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, मुुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, डीएफओ विकास नायक, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला आवकारी अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीएसटीओ एम पी सिंह व ऐके दीक्षित सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।