Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मॉडल कोर्ट काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य होगा शुरूः जिलाधिकारी

मॉडल कोर्ट काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य होगा शुरूः जिलाधिकारी

चंदौली। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार (IV) एवं जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा सदर स्थित कचहरी परिसर में चल रहे न्यायालय भवन नक्शा/निर्माण कार्य संबंधित अनवरत धरना को अधिवक्ता संघ के साथ चर्चा कर समाप्त कराया गया।
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा बताया कि आज सुबह ही मा0 उच्च न्यायालय द्वारा जनपद हेतु न्यायालय भवन निर्माण हेतु नक्शा पारित कर प्रदेश सरकार को भेजा गया है। जिलाधिकारी द्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से वार्ता कर कार्य पर वापस आने की सहमति बनी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन में लगातार बातचीत हो रही है जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि न्यायालय भवन निर्माण हेतु जमीन पहले से उपलब्ध है और बाउंड्री वाल पूर्ण होने के कगार पर है। साथ ही जल्द से जल्द डीपीआर बनकर टेंडर होकर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जनपद में जिन विभाग के पास भवन नही है उन्हें भी विभागीय कार्यवाही कराते हुए तैयार करवाया जायेगा।