Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिलावटखोरों पर 53 लाख 90 हजार का जुर्माना

मिलावटखोरों पर 53 लाख 90 हजार का जुर्माना

मथुरा। गत माह में प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान संग्रहित नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अपर जिलाधिकारी प्रशासन न्यायालय में लंबित मुकदमों का निस्तारण करते हुए न्यायालय द्वारा मिलावट खोरी करने वाले खाद्य कारोबारियों पर 53 लाख 90 हजार जुर्माना लगाया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त डॉ. गौरीशंकर के निर्देशन में कई डेयरी इकाइयों पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा होली गेट स्थित लक्ष्य डेयरी का सघन निरीक्षण करने के उपरांत संदेह के आधार पर पनीर, घी एवं दूध का एक एक नमूना संग्रहित किया गया साथ ही डेयरी संचालक को कारोबार के मुताबिक खाद्य लाइसेंस लेने के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा घीया मंडी स्थित माधव डेयरी तथा रघुनाथ स्वीट सेंटर का निरीक्षण करने के उपरांत दूध का एक एक नमूना संग्रह किया गया। उसके बाद टीम ने लक्ष्मी नगर तिराहा एवं कृष्णा पूरी तिराहा से मिल्क वेंडरों की जांच करते हुए दो नमूने दूध के संग्रह किए गए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव प्रताप तिवारी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह, गजराज सिंह, भरत सिंह एवं खाद्य सहायक ताराचंद धारियां उपस्थित रहे।