Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोसीकलां रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का शिलान्यास

कोसीकलां रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का शिलान्यास

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। अमृत भारत स्टेशन कार्यक्रम के तहत आज रविवार को कोसीकलां रेलवे स्टेशन का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इसके लिए भव्य तैयारियां की गई है। भाजपा नेताओं एवं रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। कोसीकलां रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाएगा। अब इसके गेट से लेकर अन्य व्यवस्थाओं तक का स्वरूप बदला जाएगा। स्टेशन देश के चुनिंदा मॉडलों में शामिल किया गया है। इसके लिए आज रविवार को विधिवत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बरसात को देखते हुए यहां वाटर प्रूफ टैंट लगाया गया है। चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। पालिका इलाके में भी कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है। उधर भाजपा नेता तरुण सेठ ने भी मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारी देखी और रेलवे अधिकारियों से मुलाकात की। मंडल अध्यक्ष हुकम चंद अग्रवाल ने अधिक से अधिक लोगों से रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।