Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रवृति पोर्टल पर मदरसा, एंव विध्यालय के प्रधानाचार्य एंव नोडल की बायोमैट्रिक कराने की जिम्मेदारी डिस्ट्रिक मैनेजर को

छात्रवृति पोर्टल पर मदरसा, एंव विध्यालय के प्रधानाचार्य एंव नोडल की बायोमैट्रिक कराने की जिम्मेदारी डिस्ट्रिक मैनेजर को

सिकन्दरा, कानपुर देहात। भारत सरकार छात्रवृत्ति पोर्टल पर मदरसा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नोडल की बायोमेट्रिक कराने की जिम्मेदारी कॉमन सर्विस सेंटर के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सचिन पुरवार को जनपद की सौंपी गई। जिन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर अधिकारी की उपस्थिति में बायोमेट्रिक कार्य को पूरा कराया। मदरसों में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को भारत सरकार छात्रवृत्ति का सीधा लाभ देने के लिए मदरसा, विद्यालय, कॉलेज आदि संस्थाओं के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी की बायोमेट्रिक कराने का कार्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह की मौजूदगी में कराया गया। जिसमें विद्यालय का यू डाइस कोड, आधार कार्ड के द्वारा सत्यापित कर बायो मेट्रिक के माध्यम से आईडी को सत्यापित किया गया। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा आने वाली छात्रवृत्ति में बच्चों के द्वारा बायोमेट्रिक कराने के उपरांत छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति भेजी जाएगी। इस मौके पर वीएलई लिपिक सलीम खान, शैलेंद्र यादव, मोहम्मद मारूफ, योगेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।