Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चुनाव के दौरान किये हुये बादें को किया पूरा

चुनाव के दौरान किये हुये बादें को किया पूरा

रसूलाबाद, कानपुर देहात। नगर पंचायत चुनाव के दौरान वोट मांगने गईं विधायक ने जनता के बीच किया गया वादा पूरा किया और सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने विधायक पूनम संखवार की प्रशंसा की। शनिवार को रसूलाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के गौतम बुद्ध नगर में लच्छा निवादा से रहीम नगर इंटरलॉक का शिलान्यास विधि विधान से पूजन के बाद लोकप्रिय विधायक पूनम संखवार ने किया। उत्साहित ग्रामीणों व महिलाओं ने फूलमाला पहनाकर विधायक पूनम संखवार का स्वागत किया और सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत होने पर महिलाओं ने आभार भी प्रकट किया। त्वरित विकास योजना के अंतर्गत 790 मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक पूनम संखवार ने कहा कि मेरा लक्ष्य और प्रयास है कि लोगों की समस्याओं का निराकरण करूँगी। मेरे रहते लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। जहां-जहां समस्याएं हैं वहां मैं स्वयं जाकर उनको देखती हूं और निस्तारण कराने का सफल प्रयास करती हूं। नगर पंचायत चुनाव में वोट मांगने में इस वार्ड में आई थी तो लोगों ने बताया था कच्चा मार्ग होने के चलते बारिश में इस मार्ग पर चलना दूभर हो जाता था और यह मार्ग कानपुर रोड को बिल्हौर रोड से जोड़ता है। यह मार्ग बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधाएं होंगीं। प्रदेश की योगी सरकार व केंद्र की मोदी सरकार में नगर सहित ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछ रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सरकार की योजनाएं पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे उसी क्रम में समूची विधानसभा क्षेत्र में कार्य हो रहे हैं। भाजपा सरकार के कार्यों से जनता प्रभावित है। 2024 में एक बार फिर केंद्र में विश्व पटल में भारत का नाम रोशन करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व चेयरमैन राजेश चंद्र गुप्ता रामू, जेई डीके पाल, प्रहलाद गुप्ता लपका, चंदन सिंह गौर, पारस दुबे, मंडल अध्यक्ष राम महेश वर्मा, घनश्याम शुक्ला, गौरव सिंह गौर, पूर्व सभासद बउअन चौरसिया, उमेश गुप्ता लल्ला, कमल चौबे, शोभित त्रिपाठी आदि रहे।