Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांव के विकास के लिए प्रधान ने अपनी भूमि को किया दान

गांव के विकास के लिए प्रधान ने अपनी भूमि को किया दान

फतेहपुरः रामकृष्ण अग्रवाल। सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना हर घर जल के अन्तर्गत धाता विकासखंड क्षेत्र के घरवासीपुर ग्राम पंचाaयत में प्रस्तावित पानी टंकी का शनिवार की सुबह प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह पटेल ने हवन पूजन के बाद निर्माण कार्य का शुभारंभ कर लोगों का मुंह मीठा कराया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह पटेल ने अपनी एक बीघा भूमिधरी जमीन में प्रस्तावित पानी टंकी का शुभारंभ कराते हुए। बताया कि प्रस्तावित पानी टंकी के निर्माण हेतु शनिवार को सुबह बोरिंग का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। शुभारंभ के पूर्व हवन पूजन कर ग्रामीणों का मुंह मीठा कराकर उन्हें भरोसा कराया कि अब बोरिंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अब समस्त मजरों में इस पानी टंकी से हर घर जल योजना अंतर्गत घर घर पाइप लाइन बिछा कर पानी पहुंचाया जाएगा। जब-तक सभी के घरो में पानी की आपूर्ति नही पहुंचती है तब तक नित्य कार्य की निगरानी करते रहेंगे। जनता हमें जितनी जिम्मेदारियां सौंपी है उसे हम समय समय पर निर्वाहन करते रहेंगे।
इस अवसर पर ग्राम सभा के छेदी लाल सिंह मास्टर, ज्ञान सिंह मास्टर, अनिल सिंह मास्टर, रामदास सिंह, सुरेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, बनवारी लाल सिंह, श्याम लाल सिंह, बाबूजी, रवी करन सिंह, रामबाबू, रामदास, सुमेर, इंदु देवी, कुंती देवी, सौम्य देवी सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।