Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सशक्त भारत की पहचान, महिला ग्राम प्रधान

सशक्त भारत की पहचान, महिला ग्राम प्रधान

सन्दलपुर, कानपुर देहात। आधुनिक युग मे अब महिलाये किसी से कम नही जिसका अनुपम उदाहरण पेश किया सन्दलपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत माँडल ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान निधि कटियार ने जिन्हे हाल ही मे अपनी ग्राम पंचायत मे उत्कृष्ठ कार्य के लिये मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार मे प्रथम पुरस्कार के लिये चुना गया है। जिसके लिये उन्हे प्रोत्साहन राशि के रुप मे 11 लाख रुपये की राशि भी प्राप्त कराई गई है। जिस राशि से उन्होने महिलाओं एंव बच्चों की शिक्षा में क्रान्तिकारी परिवर्तन लाने के लिये गाँव मे एक आधुनिक लाइब्रेरी बनवाने का निर्णय लिया है जिस निर्णय की सभी ने सराहना की है उधर निधि कटियार महिलाओं के साथ आये दिन होने वाली घरेलू हिंसाओ के खिलाफ एक टीम बनाकर सामाजिक जागरुकता ले लिये प्रयासरत रहतीं है। जिसके लिये पूर्व मे उन्हे जिला प्रसाशन द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत शक्ति योद्वा के रुप मे सम्मानित किया जा चुका है साथ ही उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर भी उनके द्वारा पंचायतीराज विभाग की योजनाओ को धरातल पर लाने के लिये किये गये उत्कृष्ठ प्रयासो के लिये सम्मानित किया जा चुका है। कोरोना काल मे जब लोग वैक्सीन लगवाने से बचने के लिये नदी मे कूंद जाते थे उस शुरुआती दौर मे निधि कटियार ने एक प्रधान के रुप मे अपने गाँव मे लोगों के दरवाजे दरवाजे जाकर लोगों को जागरुक कर प्रसाशन का सहयोग किया और रिकार्ड वैक्सीनेसन कराया। जिसके लिये मुख्यमंत्री ने पत्र भेजकर स्पेशल धन्यवाध ज्ञापित किया उत्तर प्रदेश एंव भारत सरकार के द्वारा आयोजित कई विशेष कार्यक्रमों मे उन्हे बुलाया जा चुका है।