Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला स्तरीय परीक्षा के लिए 30 छात्र चयनित

जिला स्तरीय परीक्षा के लिए 30 छात्र चयनित

2017.08.11. 07 ssp news 1घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। जिलाधिकारी के निर्देशन पर स्थानीय बीआरसी कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम वर्ष 1857 से 1945 तक के इतिहास पर प्रश्न किए गए जिसमें उच्चतर प्राथमिक विद्यालय कुरसेड़ा बीरबल अकबरपुर किरांग किरार गुजेला सरगांव से आए साढ़ छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। आगामी जिले में संपन्न होने वाली परीक्षा के लिए 30 छात्र-छात्राओं अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। रागिनी कक्षा 6 की छात्रा ने 20 में 19 अंक प्राप्त किए कक्षा 8 के छात्र प्रियांशु ने 18 अंक रवि कुमार कक्षा 8 ने 18 अंक प्राप्त किए। परीक्षा ए बी आर सी आलोक शर्मा योगेश पांडे रत्ना यादव व ज्योति सिंह की रेख देख मे संपन्न हुई।