Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैज अलंकरण समारोह में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति व प्रदर्शनी ने मनमोहा

बैज अलंकरण समारोह में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति व प्रदर्शनी ने मनमोहा

⇒मुख्य अतिथि ने नवचयनित कमेटी सदस्यों को पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं का बैज अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अभय कुमार समैयार कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी, विशिष्ट अतिथि ए. के. डैंग महाप्रबंधक मानव संसाधन, एस.के मंडल महाप्रबंधक परियोजना व स्नेहा त्रिपाठी वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया। विद्यालय के बच्चों ने मंगलाचरण के साथ अतिथियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। नारायणी और अनामिका द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। छोटे -छोटे बच्चों ने ‘मैने कहा, फूलों से हंसो तो वे खिल खिला कर हंस दिए’ पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने खूब सराहा।
सभी अतिथियों ने रंगोली प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी तथा वॉल मैगजीन का अनावरण किया। स्कूल कोर कमेटी को मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित अतिथियों के द्वारा बैच लगाकर सम्मानित किया गया। स्कूल कोर कमेटी में हेड बॉय निखिल सोनी, हेड गर्ल अक्षिता सिंह, डिप्टी हेड बॉय आदित्य कुमार, डिप्टी हेड गर्ल रिया निर्मल, डिसिप्लिन इंचार्ज अभि पांडे और आकांक्षा मौर्य, स्पोर्ट्स कैप्टन आदर्श सोनी, मनु यादव, कल्चरल कैप्टन हर्षित कुमार और साक्षी आर्या चुने गए। सी.वी.रमन हाउस में कैप्टन प्रखर त्रिपाठी एवं शौर्या सिंह सेंगर, हरगोविंद खुराना हाउस में कैप्टन अली अहमद अंसारी एवं अनामिका सरोज, होमी जे. भाभा हाउस में कैप्टन अभियांशु मौर्य एवं प्राची मौर्य, जबकि रामानुज हाउस में कैप्टन श्रेयांश कुमार एवं आराध्या द्विवेदी को चुना गया। मुख्य अतिथि ने सभी नवचयनित कमेटी सदस्यों को पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रधानाचार्य ने नवचयनित कोर कमेटी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें निरंतर स्कूल के अनुशासन में सहयोग करने की प्रेरणा भी दी।