Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डा० काशी प्रसाद जायसवाल जीवन चरित्र भारत के सम्पूर्ण समाज के लिए अनुकरणीयः ममता जायसवाल

डा० काशी प्रसाद जायसवाल जीवन चरित्र भारत के सम्पूर्ण समाज के लिए अनुकरणीयः ममता जायसवाल

ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के कुशल भवन में डा० काशी प्रसाद जायसवाल की पुण्य तिथि पर आयोजित परिचर्चा में वक्ताओं ने अपन-अपने विचार व्यक्त किए। जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष संजय जायसवाल ने उनके जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि काशी विश्विद्यालय में बड़े पद को ग्रहण करने के बावजूद समाज को कानून और पुरातत्व की विशेष जानकारी देने के लिए वह शोध में हमेशा लगे रहे। उन्होंने किसी भी नौकरी और खुद के लिए धनार्जन करने की परवाह नहीं की। आयोजित परिचर्चा में ऊंचाहार नगर पंचायत की चेयरपर्सन ममता जायसवाल ने कहा कि डा० काशी प्रसाद जायसवाल ने जिस समाज और परिवार में जन्म लिया, उन्होंने इस समाज और परिवार को धन्य किया है। उन्होंने केवल जायसवाल समाज नहीं अपितु सम्पूर्ण मानवता के लिए काम किया है । डा० काशी प्रसाद जायसवाल का जीवन चरित्र भारत के सम्पूर्ण समाज के लिए अनुकरणीय है। कृष्ण चंद जायसवाल उर्फ टिल्लू ने कहा कि हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर मानव कल्याण और समाज सेवा के लिए अपना योगदान देना चाहिए। पूर्व प्रधान कृष्ण लाल ने कहा कि डाक्टर साहब ने युवा पीढ़ी को सीख और प्रेरणा दी है। मानिकपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल उर्फ डिंपू ने कहा कि महापुरुषों की स्मृतियों को सजोने और उनके आदर्श को नई पीढ़ी को बताने के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष ने की तथा संचालन साहेब लाल गुप्ता ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विशाल जायसवाल, जे. के. जायसवाल, मदन जायसवाल, कमलेश जायसवाल, अवधेश जायसवाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।