Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता से पूर्व जिला स्तरीय चयन/ट्रायल हेतु करें संपर्क

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता से पूर्व जिला स्तरीय चयन/ट्रायल हेतु करें संपर्क

कानपुर देहात। खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता दिनांक 16 से 23 अगस्त 2023 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, स्पोर्टस स्टेडियम, बरेली में आयोजित की जानी है, जिसमें कानपुर मण्डल की टीम भाग लेगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी नीलम सिद्दीकी ने उक्त प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता से पूर्व जिला स्तरीय चयन/ट्रायल 10 अगस्त, 2023 को अपरान्ह 3ः00 बजे से जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात में तथा मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल 11 अगस्त, 2023 को अपरान्ह 2ः00 बजे से ग्रीनपार्क स्टेडियम, कानपुर में आयोजित किया जायेगा, जिसमें खिलाड़ियों को अपना आयु प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य है। खिलाड़ियों का जन्म दिनांक 01-01-2010 से दिनांक 31-12-2011 के मध्य होना चाहिए। इच्छुक खिलाड़ी जिला स्तरीय ट्रायल्स तिथि एवं समय पर जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात में फुटबाल प्रशिक्षिका ज्योति गुप्ता से सम्पर्क करें।