फतेहपुर/असोथर। जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एंझी गांव के समीप युवक का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को हुई। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एंझी गांव निवासी स्वर्गीय राजकुमार मिश्रा का 35 वर्षीय पुत्र पप्पू मिश्रा उर्फ गोरेलाल का शव गांव से 300 मीटर दूर एक दुकान के समीप पड़ा देख ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई कल्लू मिश्रा ने बताया कि हमारा भाई पप्पू मिश्रा नशा करने का आदी था। गाँव से कुछ दूर पप्पू के पड़ा होने की जानकारी हुई तो जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। किसी के द्वारा कुछ खिलाने की शंका पुलिस से जाहिर की तो पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पप्पू के नशा करने से तंग आकर उसकी पत्नी भी उसको छोड़कर अपने मायके चली जा चुकी है।