लालगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र लालगंज के मुस्लिम बाहुल्य गांव के मस्जिद खजांची के घर पर बदमाशों ने मकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख नगदी सहित 6 लाख रुपए के गहने पार कर दिये। ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर पहुंचे पुलिस ने चोरी की घटना की तहकीकात की। मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पूरे तबीजन मजरे मुबारकपुर गांव के मुसर्रत रहमान पुत्र दोस्त मोहम्मद ने लालगंज पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह सब घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी बगल की कच्ची कोठरी का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित मुसर्रत हुसैन के अनुसार उनके घर से डेढ़ लाख नगदी सहित करीब 6 लाख रुपए के गहने चोरों ने पार कर दिया है। मुसर्रत रहमान गांव की मोहम्मदी मस्जिद के खजांची भी हैं। उन्होंने बताया कि मस्जिद का भी पैसा उनके पास एक बॉक्स में रखा हुआ था। बदमाशों ने बॉक्स तोड़कर वह पैसा भी पार कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।