Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरएसएस कराएगा सोशल मीडिया कान्क्लेब और फिल्म फेस्टिवल

आरएसएस कराएगा सोशल मीडिया कान्क्लेब और फिल्म फेस्टिवल

⇒मथुरा और बरेली में होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
⇒तैयारियों में जुटे पदाधिकारी और कार्यकर्ता
फिरोजाबाद। भारतीय चित्र साधना और विश्व संवाद केंद्र ब्रजप्रांत के सहयोग से आरएसएस द्वारा मथुरा में ब्रज सोशल मीडिया कान्क्लेब और बरेली में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजक कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे हैं। गुरुवार को जलेसर रोड स्थित संघ के चंद्रनगर महानगर कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को मथुरा के हिंदुस्तान कालेज में विश्व संवाद केंद्र द्वारा ब्रज ब्रज सोशल मीडिया कान्क्लेब का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 27 और 28 अक्टूबर को बरेली में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पर्यावरण, समरसता, मेरा गांव, भविष्य का भारत, महिला सशक्तिकरण, स्वतंत्रता संग्राम में ब्रज, रोजगार सृजन, भारतीय संविधान एवं इतिहास, नैतिक शिक्षा-परिवार, पराक्रमी बच्चों विषयों पर लघु फिल्म निर्माताओं को शामिल होने का मौका मिलेगा। 30 सितंबर तक 100 रुपये का पंजीकरण शुल्क जमा कर सकते हैं। प्रथम विजेता को 11000 रुपये, द्वितीय को 5100 रुपये, तृतीय को 2100 रुपये और चतुर्थ को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रुपये दिए जाएंगे। मौके पर ललित मोहन सक्सेना, सौरभ, धर्मेंद्र, माधव पचौरी उपस्थित रहे।