Saturday, July 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

सलोन, रायबरेली। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में नामांकित 257 छात्र-छात्राओं में लगभग 150 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन के चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया। आंख और कान की बीमारी हेतु शनिवार को लगभग 20 बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र सलोन बुलाया गया, जहां उनका उपचार किया जाएगा। कन्या पूर्व माध्यमिक सलोन में नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र भारती, डॉ० पुनीता शुक्ला एवं माधुरी एएनएम के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें आंख, कान, नाक, अस्थि, दंत रोग आदि की जांच की गई। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर देवेंद्र भारती ने कहा कि बरसात के मौसम में संचारी रोग को भगाने के लिए हमें हर समय तैयार रहना होगा। हम अपने आसपास के वातावरण को दूषित न होने दें। गंदा पानी इकट्ठा न होने दें। इनमें से बीमारी फैलने वाले कीटाणु के उत्पन्न होने की पूरी संभावना होती है। शौचालय का प्रयोग करें। किसी भी बीमारी से निपटने के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर उचित इलाज कराये। स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विराजमान होता है, यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई लिखाई में हमारा मन खूब लगेगा। डॉक्टर की टीम ने विद्यालय के बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि खाना खाने से पहले खाना खाने के बाद, शौच के बाद साबुन से हांथ जरूर धोए, नाखून में गंदगी ना इकट्ठा होने पाए। बच्चे स्वयं से जागरूक बने और अपने अभिभावकों के साथ-साथ मोहल्ला पड़ोस के लोगों को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रेरित करें। विद्यालय स्टाफ में माधुरी लता, तबस्सुम जहां, आयशा, कफील, मोहम्मद मैसर, रीता देवी आदि शिक्षकों ने विशेष सहयोग किया।