Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चतुर्थ पुण्यतिथिः आज भी जनमानस के दिलों पर राज करते हैं स्व० अखिलेश सिंह

चतुर्थ पुण्यतिथिः आज भी जनमानस के दिलों पर राज करते हैं स्व० अखिलेश सिंह

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। रायबरेली की आन-बान-शान, गरीबों के मसीहा के रूप में पहचाने जाने वाले पूर्व विधायक स्व. अखिलेश सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर कैम्प कार्यालय, कोठी पर हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों के हुजूम में सिर्फ एक बात की ही चर्चा रही कि वे सदर विधानसभा क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे जनपद रायबरेली के लोगों के लिए संरक्षक की भूमिका में रहे और उनके हर सुख-दुख के साथ भी रहे। पूर्व विधायक स्व. अखिलेश सिंह के कार्यकाल में कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसी भी गरीब को प्रताड़ित नहीं कर सकता था। उनके एक फोन कॉल पर गरीबों को शोषण और परेशानियों से मुक्ति मिल जाती थी। उनकी इसी छवि से उनको रॉबिनहुड, गरीबों का मसीहा व जननायक के रूप में पहचान मिली। रायबरेली जिले की सदर विधानसभा की सीट से वह पांच बार विधायक रहे। इस तरह पूर्व विधायक स्व. अखिलेश सिंह ने जनपद की लगभग 3 दशकों तक सेवा, समर्पण भाव से की। इस दौरान उन्होंने बढ़-चढ़कर गरीबों, असहाय, एवं निशक्त जनों की सेवा की व कन्याओं की शादियों में व अग्निपीड़ितों की सहायता में सदैव अग्रणी भूमिका में नजर आए। उनके पास जब भी कोई जरूरतमंद पहुंचा कभी खाली हांथ वापस नहीं आया। उनकी विरासत को संभालने व आगे ले जाने का कार्य उनकी धर्मपत्नी वैशाली सिंह, ब्लाक प्रमुख अमावां, बड़ी बेटी सदर विधायक अदिति सिंह व छोटी बेटी देवांशी सिंह अध्यक्ष डीएस फाउंडेशन बखूबी कर रही है। पुण्यतिथि के कार्यक्रम के क्रम में शहर क्षेत्र के कुष्ठ सेवा आश्रम और सुपरमार्केट में प्रसाद वितरण कर किया गया।