Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चे को पैर पकड़ कर सड़क पर मारने का वीडियो आया सामने

बच्चे को पैर पकड़ कर सड़क पर मारने का वीडियो आया सामने

⇒सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख कर गुस्सा जाहिर कर रहे लोग
⇒सिरफिरे साधु वेषधारी को पुलिस ने भेजा जेल, कराया जाएगा मानसिक परीक्षण
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। राधा कुंड परिक्रमा मार्ग में शनिवार की शाम को हुई दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में सिरफिरा साधु वेषधारी बच्चे को दोनों पैर पकड़ कर इस तरह सड़क पर पटक कर मार रहा है जैसे कोई धोबी घाट पर कपडा पीट रहा हो। वीडियो को देख कर लोग गुस्से का इजहार कर रहे हैं। शनिवार को भी घटना के बाद पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पडा था। पुलिस का कहना है कि पकडे गये साधु वेशधारी को जेल भेज दिया गया है। उसका मानसिक परीक्षण कराया जाएगा। थाना क्षेत्र के राधाकुंड परिक्रमा मार्ग पर शनिवार शाम एक साधु वेशधारी ने पांच साल के मासूम को सड़क पर पटक पटक कर मार डाला। घटना से गुस्साए राहगीरों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ कर जमकर पीटा, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे की है। रामपुर जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के बंदार निवासी हरपाल सैनी पुत्र ऊदल सैनी अपनी ससुराल कुम्हार मोहल्ला, राधाकुंड में रहते हैं। उनका पांच साल का बेटा अंकित घर से थोड़ी दूरी पर स्थित राधारानी परिक्रमा मार्ग पर गोपाल कुंड के पास खड़ा था। इसी दौरान साधु वेशधारी 60 वर्षीय ओमप्रकाश निवासी भिंड, मुरैना, मध्य प्रदेश पहुंचा। उसने अंकित को गोदी में उठा लिया और कुछ देर इधर उधर घूमने लगा, फिर अचानक से उसे ने पैर पकड़ कर बच्चे को सड़क पर दे मारा। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। उन्होंने ओमप्रकाश को पकड़ लिया और जमकर पिटाई लगाई। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ओमप्रकाश को भीड़ से छुड़ाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। गोवर्धन थाना इंस्पेक्टर ओम हरि बाजपेई ने बताया कि बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके पिता की ओर से तहरीर दी गई है। हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वारदात के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपी मानसिक कमजोर बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल परीक्षण के बाद ही हो सकेगी। हरपाल ने बताया कि परिवार में पत्नी व तीन बच्चे हैं, जिनमें अंकित सबसे बड़ा था। वे किराए के मकान में रहते हैं। फल की ढकेल लगाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। शाम के समय अंकित खेलते हुए परिक्रमा मार्ग पर पहुंच गया था। इस हादसे के बाद पत्नी और दो अन्य बच्चे बदहवास हैं। आरोपी ने उनके बच्चे के साथ यह वारदात क्यों की, इसकी उनको जानकारी नहीं है।