Wednesday, May 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने दिये दो सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए निर्देश

डीएम ने दिये दो सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए निर्देश

⇒खंड विकास अधिकारी, तीन बीएमएस का वेतन रोका
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने दो सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण अभियान के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा सहित अन्य सीडीपीओ के साथ समीक्षा बैठक ली। कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सैम बच्चों के प्रति अभियान चलाया जाए और लाल श्रेणी के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा इलाज कराकर उन्हें सामान्य रूप में लाया जाए। जिलाधिकारी ने राया तथा फरह विकास खंड के सीडीपीओ के कार्यों पर नाराजगी जाहिर की और कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि दोनों सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों को चयनित किया जाए। जिसमे कुर्सी, टेबल, खिलौने, टॉयलेट, पेंटिंग आदि न हो, उसकी कार्य योजना बनाकर शीघ्र अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत की जाए। इसी क्रम में मनरेगा व एनआरएलएम के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि शासन की मंशा अनुसार ग्रामीण वासियों को 90 दिन का रोजगार उपलब्ध कराएं और मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का भुगतान ससमय किया जाए। छूटे हुए सभी सरोवरों का कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण करा लें और गुणवत्ता तथा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। मनरेगा के कार्यों में रुचि न लेने पर जिलाधिकारी ने विकास खंड चौमुंहा का वेतन रोकने के निर्देश दिए और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। छाता के तीन बीएमएस द्वारा समूहों के बैंक में खाता न खोलने के लिए फॉर्म न भेजने पर वेतन रोका और फटकार लगाते हुए कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए। समूहों द्वारा बनाए गए सभी प्रोडेक्टों को होटल, रेस्टोरेंट, मंदिरों के आसपास की दुकानों प रखवाया जाए और डिजिटल के माध्यम से पेमेंट सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, डीसी मनरेगा दुष्यंत सिंह, पीड़ी अरुण कुमार उपाध्याय, डीडीओ गरिमा खरे, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।